अर्जेण्टीना और चिली मुक़ाबले में 10 येलो कार्ड

6 सितम्बर को लॉस एंजेल्स में हुए अर्जेण्टीना और चिली के बीच दोस्ताने अंतर्राष्ट्रीय  मुक़ाबले में 10 येलो कार्ड दिखाए गए। मैच 0 -0  पर समाप्त हुआ परन्तु इस दोस्ताने मुक़ाबले में जोश ऊर्जा और जुनून की कोई कमी नहीं थी।  दोनों ही टीमों से कई बड़े खिलाड़ी इस मैच मे खेलने नहीं उतरे। अर्जेण्टीना से सर्जिओ अगुएरो और लिओनल मेसी नहीं खेले परन्तु अर्जेण्टीना ज़्यादा तर समय मैच पर हावी रही। मेसी अपना तीन मैचों का प्रतिबन्ध झेल रहे हैं जो उनको अगस्त में मिला था जब उन्होंने कोपा अमेरिका में ख़राब रेफ़्रीइंग के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई थी। मैच में अर्जेण्टीना को 6 जबकि चिली को 4 येलो कार्ड दिखाए गए। अर्जेण्टीना के आक्रमण की कमान पाउलो दीबाला और लउटारो मार्टिनेज़ के हाथो में थी वही चिली के  चार्ल्स अरांगुईज़ और एडुआर्डो वर्गास भी विपक्षी गोल के सामने अच्छी जुगलबंदी दिखा रहे थे लेकिन 90 मिनट के बाद भी कोई गोल करने में कामयाब न हो सका और मैच बराबरी पर छूटा। अर्जेण्टीना का अगला मुक़ाबला मेक्सिको से सान अंटोनिओ में होगा वही चिली अपना अगला मैच होंडुरस के खिलाफ सान पेड्रो में खेलेगी।